देहरादून: अभिनेत्री कंगना रनौत का कार्यालय तोड़े जाने के विरोध में युवा वाहिनी हिंदू जागरण मंच ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन कर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना के ऑफिस को तोड़ने की कार्रवाई की थी. लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी. वहीं, इस मामले को लेकर कई लोगों में गुस्सा है और बीएमसी के इस कदम को गलत बता रहे हैं. युवा वाहिनी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले को गलत बताया है.