देहरादूनः आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु पुंडीर ने कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही उनसे अपनी जान का खतरा भी बताया है.
गौर हो कि बीती 14 फरवरी को आम आदमी पार्टी ने युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. हिमांशु पुंडीर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे. जिस पर आप कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने उन्हें निष्कासित करने की कार्रवाई की थी. हिमांशु पुंडीर सितंबर 2020 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने शिमला बाईपास में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कराया था. जिसमें पार्टी के उस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रहे एसएस कलेर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई थी.
ये भी पढ़ेंःआप युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर पर गिरी गाज, पार्टी से निष्कासित
हिमांशु पुंडीर ने आरोप लगाया है कि बीती 13 फरवरी के दिन उनके घर पर कुछ नौजवान आए थे, जो उनकी माता पूनम पुंडीर से उनको घर से बाहर बुलवाना चाह रहे थे. मां के मना करने पर उन्होंने उनके परिवार को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. जिसे लेकर उन्होंने पटेल नगर थानाध्यक्ष से शिकायत की. साथ ही नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुंडीर ने कहा कि उन्हें लगातार फोन पर जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. जिससे उनका पूरा परिवार खौफ में हैं. उन्होंने ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि उनके घर पर आए युवकों ने उनके परिजनों के साथ अभद्रता की. जब यह घटना हुई, उस दौरान वो घर पर नहीं थे. यदि घर पर रहते तो उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी. वहीं, उन्होंने खुद को आप पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता भी बताया है.