ऋषिकेशःलक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र स्थित गोवा बीच पर गंगा में नहाते समय डूबे गुड़गांव के हिमांशु छाबड़ा का शव बरामद हो गया है. हिमांशु का शव बैराज जलाशय में मिला. एसडीआरएफ की टीम ने हिमांशु के शव को बैराज से निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने भी हिमांशु की पहचान कर ली है.
बता दें कि बीते 25 मार्च को हिमांशु छाबड़ा अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए ऋषिकेश आया था. इस दौरान हिमांशु अपने दोस्तों के साथ गोवा बीच पर गंगा में नहाने के लिए उतर गया. जहां नहाने के दौरान अचानक हिमांशु छाबड़ा गंगा की लहरों में बह गया. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने हिमांशु को बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन एसडीआरएफ की टीम हाथ कुछ नहीं लग पाया.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश का गोवा बीच जितना सुंदर उतना ही है खतरनाक, यहां भूलकर भी ना करें ये काम