देहरादून: हिंदी टेलिविजन सीरियल्स के साथ ही हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय से जलवा बिखेरने वाली हिमानी शिवपुरी को उत्तराखंड की मैट्रिमोनियल वेबसाइट maangal.com का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. ये मैट्रिमोनियल वेबसाइट पिछले 10 सालों से प्रदेश में विश्वसनीय तरीके से काम कर रही है. अब हिमानी शिवपुरी के इसके साथ जुड़ने से इसकी लोकप्रियता और विश्वसनीयता में इजाफा होना लाजमी है.
बता दें कि maangal.com उत्तराखंड की पहली ऐसी मैट्रिमोनियल वेबसाइट है जिसमें सिर्फ कुमाउंनी और गढ़वाली ही विवाह के लिए साथी ढूंढ सकते हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए maangal.com के निदेशक विजय भट्ट ने बताया कि 10 सालों के इस सफर में प्रदेश के लाखों लोग उनकी वेबसाइट से जुड़ चुके हैं. यह आंकड़ा साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है. उनकी इस वेबसाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां वेबसाइट से जुड़ने वाले सभी लोगों की निजी जानकारियां सिक्योर रखी जाती हैं.
पढ़ें-केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हिमालयन थार का झुंड
वहीं, फिल्म एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने अपना एक वीडियो साझा करते हुए maangal.com की ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंन कोरोना संकटकाल में देहरादून न आ पाने पर भी खेद जताया है. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपने फैंस से वादा किया था कि वह जल्द ही देहरादून आकर उनसे मुलाकात करेंगी.
पढ़ें-मुख्यमंत्री ने पेयजल योजनाओं को दी 'संजीवनी', स्वीकृत किए 238 करोड़