डोईवाला:जौलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी में MBBS के स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. एमबीबीएस के फाइनल ईयर के छात्रों का कहना है कि फीस को लेकर उनका मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है.
परीक्षा से पहले विवि प्रशासन ने मांगी 23 लाख रुपए की फीस, धरने पर बैठे MBBS फाइनल ईयर के छात्र - MBBS students protest
जौलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के फाइनल ईयर के छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है. उनका कहना है कि मंगलवार से एग्जाम हैं और आज 23 लाख रुपए फीस मांगी जा रही है. ऐसे में छात्र एक दिन में इतनी फीस कैसे जमा कर पाएंगे.
कल (8 फरवरी) से एग्जाम हैं और आज सभी छात्रों को 23 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा गया है. ऐसे में स्टूडेंट्स का कहना है कि एकदम से इतनी भारी-भरकम फीस इंतजाम हो कैसे करेंगे, जबकि कल से एग्जाम हैं.
पढे़ं- Election 2022: BJP ने वरिष्ठ नेताओं को सौंपा काम, 5 विधायकों की संभालेंगे जिम्मेदारी
छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया और स्टूडेंट्स को परेशान करने का भी आरोप लगाया है. ऐसे में करीब 150 छात्रों हिमालयन हॉस्पिटल गेट पर धरना प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि ज्यादातर छात्र गरीब परिवारों से हैं. वह एकदम से कैसे इतनी फीस दे पाएंगे.