उत्तराखंड

uttarakhand

हिमालयन हॉस्पिटल ने किया हिम संजीवनी ऐप लॉन्च, मरीज ऑनलाइन ले सकेंगे परामर्श

By

Published : May 22, 2020, 4:33 PM IST

Updated : May 23, 2020, 12:04 PM IST

जॉलीग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल ने टेली मेडिसिन सेवा हिम संजीवनी ऐप लॉन्च किया है. शुरुआत में जनरल फिजीशियन, हृदय रोग, बाल रोग, न्यूरोलॉजी, नेत्र रोग और कैंसर मरीजों के लिए यह सेवा शुरू की गई है.

doiwala news
हिम संजीवनी

डोईवालाःजॉलीग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल ने टेली मेडिसिन सेवा हिम संजीवनी ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए मरीज घर बैठे हिमालयन हॉस्पिटल के डॉक्टरों से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य परामर्श ले सकेंगे. स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय धस्माना की मानें तो इससे दूरस्थ क्षेत्र के रोगियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी.

हिम संजीवनी ऐप लॉन्च.

कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि कोरोना संकट काल में हिम संजीवनी टेलीमेडिसिन स्वास्थ्य सेवा प्रदेश और बाहर के मरीजों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. शुरुआत में जनरल फिजीशियन, हृदय रोग, बाल रोग, न्यूरोलॉजी, नेत्र रोग और कैंसर मरीजों के लिए ये सेवा शुरू की गई है. धीरे-धीरे टेलीमेडिसिन सेवा का विस्तार किया जाएगा. जिससे मरीजों को परामर्श आदि लेने में सहलूयित मिल सके. इस सेवा के लिए हॉस्पिटल के पास प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद हैं.

ये भी पढ़ेंःबायोमेडिकल वेस्ट में लगायी गयी आग, कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमे की तैयारी

कुलपति धस्माना ने बताया कि टेलीमेडिसिन सेवा से मरीजों को कई लाभ मिलेंगे. इसके इस्तेमाल से मरीजों का हॉस्पिटल की आवाजाही का खर्चा बचेगा. साथ ही समय की भी बचत होगी. समय पर त्वरित इलाज भी मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि मरीजों की रिपोर्ट अपलोड होने पर वो सुरक्षित भी रहेगी. जल्द ही हरिद्वार, मसूरी और कोटद्वार में भी टेलीमेडिसिन सेंटर सेवा जल्द शुरू की जाएगी.

Last Updated : May 23, 2020, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details