डोईवालाःजॉलीग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल ने टेली मेडिसिन सेवा हिम संजीवनी ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए मरीज घर बैठे हिमालयन हॉस्पिटल के डॉक्टरों से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य परामर्श ले सकेंगे. स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय धस्माना की मानें तो इससे दूरस्थ क्षेत्र के रोगियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी.
कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि कोरोना संकट काल में हिम संजीवनी टेलीमेडिसिन स्वास्थ्य सेवा प्रदेश और बाहर के मरीजों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. शुरुआत में जनरल फिजीशियन, हृदय रोग, बाल रोग, न्यूरोलॉजी, नेत्र रोग और कैंसर मरीजों के लिए ये सेवा शुरू की गई है. धीरे-धीरे टेलीमेडिसिन सेवा का विस्तार किया जाएगा. जिससे मरीजों को परामर्श आदि लेने में सहलूयित मिल सके. इस सेवा के लिए हॉस्पिटल के पास प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद हैं.