उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑनलाइन शॉपिंग साइट 'हिमाद्री' पर धूम मचा रही उत्तराखंड की 'कारीगरी' - demand for Uttarakhand products increased on online shopping site

उत्तराखंड के हथकरघा और हस्तशिल्प कारीगरों द्वारा तैयार किए गए होम डेकोर आइटम्स कि ई-कॉमर्स वेबसाइट में सबसे ज्यादा डिमांड है . इसमें मूंज घास से तैयार वॉल हैंगिंग, फ्रूट बास्केट ,नाइट लेम्प के साथ ही कुमाऊं की प्रसिद्ध ऐंपण कला को दर्शाने वाले डेकोरेटिव आइटम्स शामिल हैं.

-online-shopping-site-himadri
ऑनलाइन शॉपिंग साइट 'हिमाद्री' पर धूम मचा रही उत्तराखंड हथकरघा और हस्तशिल्प की 'कारीगरी'

By

Published : Sep 17, 2020, 6:47 PM IST

देहरादून:कोरोना संकटकाल में प्रदेश के हथकरघा और हस्तशिल्प कारीगरों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के 150 हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों को जानी-मानी ई-कॉमर्स साइट पर डिस्प्ले किया है. जिसे एक महीने में ही काफी बेहतर रिस्पांस मिलने लगा है. हम बात कर रहे हैं ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन में मौजूद हिमाद्री एंपोरियम की, जिसमें उत्तराखंड के हथकरखा और हस्तशिल्प कारीगरों द्वारा तैयार किए गए तरह-तरह के सजावटी सामानों को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.

ऑनलाइन शॉपिंग साइट 'हिमाद्री' पर प्रोडक्ट्स की बढ़ी डिमांड.

ईटीवी भारत से बात करते हुए उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल ने बताया की ई कॉमर्स साइट में उत्तराखंड के हथकरघा और हस्तशिल्प कलाकारों की ओर से तैयार किए गए उत्पादों मांग तेजी से बढ़ रही है .बीते 1 माह में अब तक ऑनलाइन तरीके से 2 लाख से ज्यादा की बिक्री हो भी चुकी है. उन्होंने कहा आगे भी अगर इसी तरह की मांग आती रही तो इसका सीधा लाभ प्रदेश के हथकरघा और हस्तशिल्प कारीगरों को मिलेगा.

पढ़ें-7 साल बाद फिर कंकालों की खोजबीन, पढ़ें आपदा से जुड़ी 7 बड़ी बातें...

बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से उत्तराखंड के हथकरघा और हस्तशिल्प कारीगरों द्वारा तैयार किए गए जो भी प्रोडक्ट हिमाद्रि के नाम से ऑनलाइन बिक रहे हैं, उन प्रोडक्ट की बिक्री पर स्थानीय कारीगरों को प्रति प्रोडक्ट 75 % का लाभ दिया जा रहा है . शेष 15% सरकार अपने पास प्रोडक्ट ब्रांडिंग के लिए रख रही है.

पढ़ें-कॉर्बेट पार्क में 10 सालों में 57 बाघों की हुई बढ़ोत्तरी, 45 की मौत

वर्तमान में उत्तराखंड के हथकरघा और हस्तशिल्प कारीगरों द्वारा तैयार किए गए होम डेकोर आइटम्स कि ई-कॉमर्स वेबसाइट में सबसे ज्यादा डिमांड है . इसमें मूंज घास से तैयार वॉल हैंगिंग, फ्रूट बास्केट, नाइट लेम्प के साथ ही कुमाऊं की प्रसिद्ध ऐंपण कला को दर्शाने वाले डेकोरेटिव आइटम्स शामिल हैं. जिसे देशभर में लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details