उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में हिमाचल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिलीं शराब की बोतलें - देहरादून क्राइम न्यूज

देहरादून में हिमाचल के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.

himachal-youth-dies-under-suspicious-circumstances-in-dehradu
हिमाचल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Dec 30, 2021, 5:11 PM IST

देहरादून:विवेक विहार में किराये पर रह रहे हिमाचल के एक युवक की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मकान मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. जिसमें शव के पास शराब की बोतलें पाई गईं. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है.

29 वर्षीय अविनाश कपूर निवासी ग्राम जागर पालमपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का रहना वाला था. अविनाश विवेक विहार जाखन में रहकर जूडियों कॉम्प्लेक्स जाखन में मैनेजर का कार्य करता था. वो पिछले 2 दिनों से कॉम्प्लेक्स में काम पर नहीं जा रहा था. मकान मालिक ने रात को अविनाश को अपने कमरे में बेसुध पड़ा देखा. उन्होंने अविनाश को उठाने की कोशिश की, मगर वह उठा नहीं. जिसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें-देहरादून पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट के आरोपी को लुधियाना से दबोचा, बाइक और नकदी बरामद

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांत पड़ताल की. इस दौरान अविनाश के कमरे में कई शराब की बोतलें मिली. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है.

पढ़ें-कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के बयान से मचा बवाल, हरदा ने कसा तंज

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी सतेंद्र बिष्ट ने बताया अविनाश शराब पीने का आदी था. पिछले दो दिनों से वह काम पर नहीं जा रहा था. पुलिस ने अविनाश के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details