देहरादूनःयुवा साइकिलिस्ट स्वर्गीय तनिष्क की याद में एडवेंथ्रिल (Adventhrill) ने फुटहिल्स एमटीबी चैलेंज साइकिलिंग रेस (Foothills MTB Challenge Cycling Race) का द्वितीय संस्करण आयोजित किया. दो दिवसीय साइकिल रेस में देशभर से 70 साइकिलिस्ट ने प्रतिभाग किया. पहले दिन की रेस देहरादून से शुरू होकर सरोना से सिल्ला रोड होते हुए मालदेवता में संपन्न हुई. वहीं, दूसरे दिन की रेस मई म्यूसे आर्ट कैफे से शुरू होकर राजपुर से जंगल ट्रेल में होते हुए राजपुर में ही संपन्न हुई.
फुटहिल्स एमटीबी चैलेंज साइकिलिंग रेस में विभिन्न राज्यों के साइकिलिस्ट शामिल रहे. जिनमें भारतीय टीम के देवेंद्र ठाकुर, हिमाचल के स्टार साइकिलिस्ट आशीष शेरपा, डेविड कुमार, महाराष्ट्र के विट्ठल भोंसले, अरुणाचल प्रदेश के ताजुम डेरे, तमिलनाडु से विजय के, तमिल सेलवन, लद्दाख के सोनम नोरबू और उत्तराखंड के रजत पांडेय आदि ने प्रतिभाग किया.
ये भी पढ़ेंःपर्यावरण संरक्षण का संदेश देने साइकिल पर निकले सुंदरम मीणा, खटीमा में हुआ स्वागत
वहीं, रेस के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान को 50 हजार रुपए, द्वितीय स्थान विजेता को 30 हजार और तृतीय स्थान विजेता को 20 हजार की इनामी राशि से सम्मानित किया गया. वहीं, महिला वर्ग में प्रथम स्थान को 25 हजार, द्वितीय स्थान विजेता को 15 हजार और तृतीय स्थान विजेता को 10 हजार की पुरस्कार राशि से नवाजा गया.
फुटहिल्स एमटीबी चैलेंज में ओवरआल चैंपियन हिमाचल के आशीष शेरपा बने. देवेंद्र ठाकुर द्वितीय स्थान पर और तीसरे स्थान पर डेविड कुमार रहे. बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. जबकि, विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड पर्यटन के साहसिक खेलों के निदेशक कर्नल अश्विनी पुंडीर ने विजेताओं को चेक वितरित किया.
ये भी पढ़ेंःपर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे अल्मोड़ा के बिष्ट ब्रदर्स, राष्ट्रपति भवन तक कर रहे पैदल यात्रा
एडवेंथ्रिल के संस्थापक विजय प्रताप सिंह ने सभी श्रेणी विजेताओं को स्पीति साइकिलिंग टूर (Spiti Cycling Tour) के फ्री साइकिलिंग के कूपन और यंग साइकिलिस्टों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा की एडवेंथ्रिल हमेशा ही साइकिलिंग और सेफ्टी को लेकर ऐसे और भी बड़े आयोजन कराते रहेंगे. ऐसे आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति और जागरूक करेंगे.