देहरादून:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर देश का बंटवारा करवाने के लिए कांग्रेस कसूरवार है. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर अपनी राय रखी.
जयराम ठाकुर ने कहा कि 2014 में पीएम मोदी के सरकार बनने के बाद पूरे विश्व का भारत देश के प्रति नजरिया बदला है. 5 साल कार्यकाल के बाद लोगों ने एक बार बहुमत की मजबूत सरकार बनी. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के उन विषयों को छेड़ने की कोशिश की जो पिछले कई सालों से देश के लिए नासूर बन हुए थे.
सीएम जयराम ने कहा कि धर्म के आधार पर बने देश पाकिस्तान और बांग्लादेश का जिम्मेदार कांग्रेस है. उन्होंने इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि 1950 में नेहरू और लियाकत अली के बीच समझौता हुआ था कि हम अपने-अपने देश में अल्पसंख्यक के हितों की रक्षा करेंगे. धर्मों के मानने की स्वतंत्रता होगी और आजतक भारत इस समझौते में सफल होता आया है.