उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: चुनौतीपूर्ण है पहाड़ की महिलाओं की जिंदगी, साझा किया दर्द

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज आपको पहाड़ की महिलाओं एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं. जिनकी समस्याएं पहाड़ जैसी ही है. दरअसल, पहाड़ में पर जीवन यापन करने के लिए महिलाओं को आज भी पीठ पर बोझा लादना पड़ रहा है. इन महिलाओं ने ईटीवी भारत से अपना दर्द साझा किया है.

Dehradun Hindi News
Dehradun Hindi News

By

Published : Mar 8, 2020, 1:31 PM IST

देहरादून: हर साल की तरह इस साल भी दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन सभी अपनी जिंदगी से जुड़ी प्रेरणादायक महिलाओं को अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. साथ ही समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ईटीवी भारत आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहा है, जिसको देखकर आप यह सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि क्या एक महिला होना पहाड़ की महिला के अभिशाप है.

चुनौतीपूर्ण है पहाड़ की महिलाओं की जिंदगी.

दरअसल, एक ओर जहां पूरे विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है तो वहीं, उत्तराखंड में पहाड़ों पर रहने वाली महिलाएं के लिए यह दिन आम दिनों जैसा ही है. पहाड़ों की महिलाएं सुबह लेकर से शाम तक सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करती रहती हैं. पीठ पर बोझा लादे इन महिलाओं की तस्वीर आपको हैरान कर सकती है. यह तस्वीर पहाड़ कई महिलाओं की है जो ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से न सिर्फ खाना बनाने के लिए लकड़ी का बोझा अपने पीठ पर लाद कर लाती हैं. बल्कि पशुओं के लिए भी पहाड़ियों से चारा भी लाती हैं.

आखिर कितना चुनौती भरा है पहाड़ का जीवन. लकड़ी और चारा ले जाने वाली कुछ महिलाओं ने ईटीवी भारत की टीम ने अपना दर्द बयां किया. वही महिलाओं ने बताया कि सड़क का चौड़ीकरण के चलते कच्चे रास्तों को बर्बाद कर दिया गया. जिसके चलते उन्हें एक लंबा सफर तय करना पड़ता है. यही नहीं सड़क निर्माण के चलते उन्हें भारी भरकम बोझा लादकर, उबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्तों से होकर जाना पड़ता है.

महिलाओं ने बताया कि गैस न होने के चलते उन्हें लकड़ियां चुननी पड़ती है. जिससे खाना पका सकें और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें. हालांकि, सरकार लाख दावे कर रही है कि प्रदेश के अधिकांश घरों में गैस पहुंचा दी गई है. लेकिन इन महिलाओं का दर्द तो कुछ और ही बयां कर रहा है.

पढे़ं- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: बसंती नेगी की पर्यावरण संरक्षण की वो 'मशाल', जो बन गई मिसाल

ईटीवी भारत की टीम ने महिलाओं से गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाये जाने की घोषणा के बारे में पूछा तो महिलाओं ने साफ इनकार कर दिया कि उन्हें गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की कोई जानकारी नहीं है. यानी इससे साफ होता है कि पहाड़ की चुनौती वाकई पहाड़ जैसी ही है. जहां सूचनाओं का आदान-प्रदान भी नहीं हो पाता है.

हालांकि, गैरसैंण के ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाना उत्तराखंड राज्य के लिए एक बड़ी सौगात की तरह देखा जा रहा है. कहीं ना कहीं राजधानी की घोषणा का दिन उत्तराखंड के लिए एक ऐतिहासिक दिन भी है. लेकिन अगर यह सूचना पहाड़ के लोगों तक न पहुंचे, ये साफ तौर पर सरकारी तंत्र पर सवाल खड़े कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details