देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ी जिले भले ही संसाधनों की कमी से जूझ रहे हो, लेकिन शिक्षा के लिहाज से पहाड़ी जिलों के छात्रों की परफॉर्मेंस मैदानों की तुलना में अव्वल ही रही है. पिछले दिनों बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों ने इस बात को पुख्ता भी कर दिया है. इससे मैदानी जिलों के शिक्षकों पर भी उंगली उठने लगी है.
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर हमेशा महकमा मशक्कत करता हुआ दिखाई देता है. पहाड़ी जिलों में शिक्षकों की भारी कमी भी किसी से छुपी नहीं है. यहीं नहीं पहाड़ी जिलों से मैदानों में जाने के लिए शिक्षकों की होड़ के बारे में भी सभी जानते हैं. लेकिन इस सब के बावजूद भी बोर्ड की परीक्षा परिणाम में जो कुछ सामने आया. वह खासा चौंकाने वाला था.
दरअसल, इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में पहाड़ी जनपदों के ही छात्रों ने बाजी मारी है. जबकि, कुल प्रतिशत भी पहाड़ी जनपदों के ही हक में दिखाई देता है. राज्य में हाईस्कूल की बात करें तो यहां चंपावत जैसे पहाड़ी जिले में पास होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. चंपावत में कुल 84.93% छात्र-छात्राएं पास हुए है. दूसरे नंबर पर बागेश्वर जिला है. जहां कुल 84. 23% छात्र पास हुए. तीसरे स्थान पर पहाड़ी जिला रुद्रप्रयाग, जहां 83.02% छात्रों ने सफलता हासिल की है.