देहरादूनः पहाड़ों पर लगातार हो रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लगाने के लिए आरटीयो विभाग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को जटिल करने जा रहा है. यह प्रक्रिया आरटीओ विभाग कुछ ही दिनों में शुरू करेगा. इसके तहत आवेदक को हिल ट्रैक परीक्षा पास करनी होगी. वहीं, आरटीओ विभाग का मानना है कि इस प्रक्रिया के बाद हादसों पर काफी हद तक लगाम लग सकेगा.
बता दें कि, वर्तमान में आरटीओ विभाग में आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग रिसर्च (आईडीटीआर) में एस फॉरमेशन, समांतर पार्किंग, बैग पार्किंग की परीक्षा देनी पड़ रही है, लेकिन अब पर्वतीय इलाकों में आए दिन होने वाले हादसों को रोकने के लिए हिल ट्रैक परीक्षा पास करनी होगी.