उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की कवायद, CM धामी से मिला डेलीगेशन - देहरादून से लखनऊ के लिए रेल

Lucknow Dehradun Vande Bharat Express Train जल्द ही लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो सकता है. दरअसल, आज हिल जनरल काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है. जहां उन्होंने सीएम धामी से लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन करने का अनुरोध किया. इसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय से बात करने को कहा है.

Vande Bharat Express between Lucknow and Dehradun
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 5:30 PM IST

लखनऊःउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लखनऊ दौरे पर हैं. आज उन्होंने लखनऊ में 'उत्तराखंड महोत्सव 2023' का शुभारंभ किया. इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बदरी विशाल की प्रतिमा और मोटा अनाज से बने उत्पाद भेंट किए. वहीं, हिल जनरल काउंसिल के अध्यक्ष गणेश जोशी ने सीएम धामी से मुलाकात कर लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का अनुरोध किया.

दरअसल, हिल जनरल काउंसिल लखनऊ के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के लिए रेल मंत्रालय से आग्रह करने का अनुरोध किया. ताकि, देहरादून और लखनऊ से आवाजाही करने में सहूलियत मिल सकें. वहीं, सीएम धामी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वो जल्द ही इस विषय पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलेंगे और उनसे इसके लिए अनुरोध करेंगे.
ये भी पढ़ेंःकुमाऊं मंडल में जल्द हो सकता है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन, लोगों का सफर होगा आसान

बता दें कि उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है. इसी साल मई महीने से इस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ था. जो देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून के बीच चल रही है. यह उत्तराखंड के लिए संचालित पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. यह देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन है. जिसका संचालन देहरादून हो रहा है. यह ट्रेन करीब साढ़े 3 घंटों में यात्रियों को देहरादून से दिल्ली पहुंचा रही है. जिससे यात्रियों को सफर करने में आसानी और सहूलियत मिल रही है. अब लखनऊ और देहरादून के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की कवायद हो रही है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में Vande Bharat Express Train का दिखा क्रेज, महिलाएं बोलीं- दिल्ली जाऊंगी तो इसी ट्रेन से

ABOUT THE AUTHOR

...view details