देहरादून:उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के साथ ही संक्रमण को लेकर जिलों की स्थिति में भी बदलाव हो रहा है. राज्य में संक्रमण की शुरुआत से ही लगातार सबसे ज्यादा मामलों के लिए चिंताजनक स्थिति में रहने वाले राजधानी देहरादून को भी अब हरिद्वार जिले ने पछाड़ दिया है. अब संक्रमित मामलों के लिए हरिद्वार नंबर एक पर आ गया है.
राजधानी देहरादून कोरोना के संक्रमण को लेकर सबसे ज्यादा संवेदनशील रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना से ज्यादा मामले देहरादून में ही दिखाई दिए हैं. लेकिन अब संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच स्थितियां बदलने लगी हैं. प्रदेश में अब कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार जिले में हो चुके हैं. मौजूदा कुल आंकड़ों के अनुसार देहरादून जिले में अब तक 2,655 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. उधर, हरिद्वार जिले में कुल 3,206 कोरोना संक्रमित हैं.