उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मैदानी जिलों में 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे उच्च शिक्षण संस्थान - मैदानी जिलों में बंद रहेंगे उच्च शिक्षण संस्थान

उच्च शिक्षा विभाग ने 30 अप्रैल तक देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर और कोटद्वार भाबर के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. राज्य के अन्य जनपदों के शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे.

30 अप्रैल तक बंद रहेंगे उच्च शिक्षण संस्थान
30 अप्रैल तक बंद रहेंगे उच्च शिक्षण संस्थान

By

Published : Apr 16, 2021, 8:43 PM IST

देहरादून: देवभूमि में भी एक बार से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. जिसको देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने 30 अप्रैल तक देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर और कोटद्वार भाबर के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाने के निर्देश दिए हैं. जबकि राज्य के अन्य जनपदों के शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे. जिसमें ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में पढ़ाई होगी.

ये भी पढ़ें:इन्वेस्टर्स समिट 2018: निवेशकों की पहली पसंद नहीं बन सका उत्तराखंड, आंकड़े कर रहे तस्दीक

धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. विशेषकर मैदानी जनपदों में कोरोना का प्रभाव अधिक देखा जा रहा है. जिसको देखते देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर जिले समेत कोटद्वार भाबर के सभी राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों को आगामी 30 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं.

जबकि राज्य के अन्य जनपदों में समस्त उच्च शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे, लेकिन छात्र छात्राओं को कॉलेज आने की बाध्यता नहीं होगी. इन शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में पढ़ाई होगी. सभी राजकीय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों को 4जी नेटवर्क सेवा से जोड़ दिया गया है. निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा भी अपने स्तर से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है. ताकि छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details