हरिद्वार:उच्च शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत ने विधानसभा में उच्च शिक्षा की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के लिए तमाम प्रस्तावों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने श्रीनगर के थलीसैंण, पाबो, खिरसु ब्लॉक में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए. इसके साथ ही अधिकारियों को बेसिक, माध्यमिक और इंटर कॉलेजों में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कहा.
समीक्षा बैठक के बाद धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के बीरोंखाल के चोपता खाल और थलीसैंण के कुठसाल में नए इंटर कॉलेज का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है. साथ ही छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुराने भवनों को ध्वस्त कराकर नए भवन बनाने के भी निर्देश दिए हैं. बैठक में उन्होंने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाल से संबंधित मासो ग्राम और श्रीनगर एसएसबी में केंद्रीय विद्यालय निर्माण का प्रस्ताव जल्द भेजा जाएगा.