उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने की समीक्षा बैठक, अपने विधानसभा पर रहा पूरा फोकस

उच्च शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिहाज से श्रीनगर विधानसभा के सभी ब्लॉकों के बेसिक, माध्यमिक और इंटर कॉलेजों को बेहतर बनाया जाएगा.

dehradun
dehradun

By

Published : Dec 24, 2019, 10:07 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 12:43 PM IST

हरिद्वार:उच्च शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत ने विधानसभा में उच्च शिक्षा की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के लिए तमाम प्रस्तावों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने श्रीनगर के थलीसैंण, पाबो, खिरसु ब्लॉक में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए. इसके साथ ही अधिकारियों को बेसिक, माध्यमिक और इंटर कॉलेजों में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कहा.

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की समीक्षा बैठक

समीक्षा बैठक के बाद धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के बीरोंखाल के चोपता खाल और थलीसैंण के कुठसाल में नए इंटर कॉलेज का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है. साथ ही छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुराने भवनों को ध्वस्त कराकर नए भवन बनाने के भी निर्देश दिए हैं. बैठक में उन्होंने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाल से संबंधित मासो ग्राम और श्रीनगर एसएसबी में केंद्रीय विद्यालय निर्माण का प्रस्ताव जल्द भेजा जाएगा.

पढ़ें- 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम: CM त्रिवेंद्र

उन्होंने बताया कि श्रीनगर विधानसभा में दरी मुक्त अभियान के तहत 17 हजार छात्रों को फर्नीचर प्रदान किया गया है. बाकी 4 हजार छात्रों को 2020 तक फर्नीचर उपलब्ध करा दिया जाएगा. बैठक में निर्देश दिया गया कि थलीसैंण,पाबो और खिरसू में मार्च 2020 तक स्कूल कॉलेज को शत प्रतिशत फर्नीचर दे दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक इंटर कॉलेज को दो-दो कंप्यूटर का प्रबंधन किया जाएगा.

Last Updated : Jan 3, 2020, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details