देहरादूनःप्रदेश के नव सृजित 9 राजकीय महाविद्यालयों में इसी सत्र (2020-21) से ही कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी. शासन द्वारा सभी नए महाविद्यालयों के तत्काल संचालन के लिए नोडल अधिकारी/प्रभारी प्राचार्य की तैनाती कर दी गई है. नव नियुक्त प्रभारी प्राचार्य को तत्काल प्रवेश प्रक्रिया शुरू करते हुए आगामी 5 नवंबर तक जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सूबे में नव सृजित सभी 9 राजकीय महाविद्यालयों में प्रभारी प्राचार्य/नोडल अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं, ताकि इन नए महाविद्यालयों में इसी सत्र से कक्षाओं का संचालन शुरू किया जा सके. उन्होंने बताया कि सभी प्रभारी प्राचार्यों को अपने तैनाती स्थल पर योगदान देने के साथ ही महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं. इन नव सृजित महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया आगामी 5 नवंबर तक जारी रखने को कहा गया है.
कुमाऊं के नव सृजित महाविद्यालयःउच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त प्रस्ताव के क्रम में शासन ने कुमाऊं मंडल के अंतर्गत नव सृजित राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी में डॉ. संजय कुमार, राजकीय महाविद्यालय गदरपुर में डॉ. मधुकेश गुप्ता, राजकीय महाविद्यालय दन्या अल्मोड़ा में डॉ. मुकेश कुमार, राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में डॉ. अंजली दुर्गापाल को प्रभारी प्राचार्य/नोडल अधिकारी तैनात किया है.