उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फीस बढ़ोत्तरी मामला: धन सिंह रावत ने झाड़ा-पल्ला, केंद्रीय मंत्री को ठहराया जिम्मेदार - केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक

फीस बढ़ोत्तरी को लेकर आयुर्वेदिक छात्र पिछले कई महीनों से आंदोलनरत हैं, लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री ने बड़ी आसानी से गेंद को केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के पाले में डाल दिया है. उन्होंने कहा है कि इसके लिए केंद्रीय मंत्री निशंक जिम्मेदार हैं. यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है.

देहरादून

By

Published : Nov 18, 2019, 9:37 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में फीस बढ़ोत्तरी समेत अन्य मांगों पर उच्च शिक्षा मंत्री ने पूरी तरह से पल्ला झाड़ दिया है. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि इस विषय में वह कुछ नहीं कर सकते हैं. इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री जिम्मेदार हैं. बता दें, उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के कई अलग-अलग मामलों को लेकर छात्र लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं.

उच्चशिक्षा में फीस बढ़ोत्तरी मामले से धनसिंह रावत ने झाड़ा पल्ला

जेएनयू सहित देश के कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में मौजूदा समय में फीस बढ़ोत्तरी को लेकर छात्रों में उबाल है, लेकिन केंद्रीय मामला देख उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री ने इस मौके को भुनाने का काम किया है. उच्च शिक्षा मंत्री ने कॉलेजों की समस्याओं से अपना पल्ला झाड़ लिया है.

पढ़ें- हरक सिंह बोले- प्रदेश के नेताओं को पीएम मोदी के कार्यों से मिली जीत

इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री ने उत्तराखंड के छात्रों की सभी समस्याओं का ठीकरा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रेमश पोखरियाल निशंक के पर फोड़ दिया है. उच्च शिक्षा में फीस बढ़ोतरी मामले में धन सिंह रावत का कहना है कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details