उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: ऑनलाइन क्लासेस में नेटवर्क समस्या बना सिर दर्द, बैठक में अन्य विकल्पों पर हुई चर्चा - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में नेवटर्क की समस्या आम बात है, ऐसे में वहां पर ऑनलाइन क्लासेस के अलावा अन्य विकल्पों की चर्चा की जा रही है, ताकि 21 अप्रैल से छात्रों की पढ़ाई शुरू हो सकें.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Apr 19, 2020, 8:04 AM IST

देहरादून: सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शनिवार को विधानसभा में विभागिय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस किसी तरह से संचालित होगी इस पर विचार किया. क्योंकि कई इलाकों में नेटवर्क भी समस्या है.

बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री रावत ने चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में नेटवर्क की समस्या रहती है, लिहाजा ऐसी जगह जो छात्र रह रहे है वहां ऑनलाइन क्लास के अलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जाए. ताकि गांव में रहने वाले छात्रों के कोर्स भी पूरा हो सके और उनकी समस्या का हल भी निकल सकें.

छात्रों की इस समस्या का हल निकालने के लिए मंत्री रावत आगामी 21 अप्रैल को सुबह 10 सभी कॉलेजों के प्राचार्याों के साथ वीडियों कॉफ्रेसिंग के जरिए बैठक करेंगे. इस दौरान प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा भी उपस्थित रहेंगे.

पढ़ें-पीपीई किट कि घटिया क्वालिटी मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने से मांगा जवाब

इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक अधिकारियों को 10-10 कॉलेजो की जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश भी दिये. ताकि छात्रों की समस्याओं को दूर किया जा सके.

बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि छात्रों की सुविधा के लिए निदेशालय और जिला स्तर पर टोल फ्री नंबर जारी किया जाए. समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने विभिन्न कॉलेजों में चल रहे निर्माण कार्यों को शुरू करवाने के निर्देश दिए.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यदायी संस्थाओं को जल्द काम शुरू करने को कहा जाए. इसके लिए पहले वे स्थानीय स्तर पर प्रशासन से अनुमति जरुर लेले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details