उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: हाईटेंशन विद्युत लाइन ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद, विधानसभा अध्यक्ष सौंपा ज्ञापन

प्रतीतनगर और रायवाला के ग्रामीणों के घरों के ऊपर से गुजर रही 33केवी हाईटेंशन लाइन को दहशत का माहौल बना हुआ है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

rishikesh
विधानसभा अध्यक्ष सौपा ज्ञापन

By

Published : Mar 14, 2020, 11:02 PM IST

ऋषिकेश: प्रतीतनगर और रायवाला के ग्रामीणों ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. जिसमें ग्रामीणों उनके घरों के ऊपर से गुजरने वाली 33केवी हाईटेंशन लाइन को अन्यत्र स्थापित कराए जाने की मांग की. इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा का भरोसा दिलाकर कार्रवाई की बात कही.

प्रतीत नगर के ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष को क्षेत्र के मुर्गी फार्म, वार्ड संख्या 8, 9, 10 और 12 में 33 केवी विद्युत लाइन को आबादी क्षेत्र से अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की. इस बाबत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि प्रतीत नगर और रायवाला क्षेत्र में घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन के गुजरने से आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिसको लेकर संबंधित विभाग को समय-समय पर सूचित भी किया गया. लेकिन, आजतक क्षेत्रवासियों के इस मांग पर कोई उचित कार्रवाई नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें:बारिश के बाद तालाब में तब्दील हुआ प्राथमिक स्कूल, पानी में बैठकर बच्चे कर रहे पढ़ाई

वहीं, ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि 33 केवी हाईटेंशन लाइन को क्षेत्र से अन्यत्र स्थापित कराया जाए. इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में उपजिलाधिकारी से वार्ता हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details