ऋषिकेश: प्रतीतनगर और रायवाला के ग्रामीणों ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. जिसमें ग्रामीणों उनके घरों के ऊपर से गुजरने वाली 33केवी हाईटेंशन लाइन को अन्यत्र स्थापित कराए जाने की मांग की. इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा का भरोसा दिलाकर कार्रवाई की बात कही.
प्रतीत नगर के ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष को क्षेत्र के मुर्गी फार्म, वार्ड संख्या 8, 9, 10 और 12 में 33 केवी विद्युत लाइन को आबादी क्षेत्र से अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की. इस बाबत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि प्रतीत नगर और रायवाला क्षेत्र में घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन के गुजरने से आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिसको लेकर संबंधित विभाग को समय-समय पर सूचित भी किया गया. लेकिन, आजतक क्षेत्रवासियों के इस मांग पर कोई उचित कार्रवाई नहीं हो सकी है.