उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SPEED से प्यार और HELMET-SEAT BELT से इनकार वालों पर नजर रखेगा 'त्रिनेत्र'

स्पीड लेजर गन से युक्त हाई-टेक इंटरसेप्टर उत्तराखंड के चार जिलों में लगाई गई है. जिसका उद्देश्य ओवरस्पीडिंग के कारण हो रहे हादसों पर लगाम लगाना है. फिलहाल कुछ दिनों तक इसका ट्रायल चलेगा. जिसके बाद ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जल्द सड़कों में दिखेगी हाई-टेक इंटरसेप्टर

By

Published : Jun 24, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 7:38 PM IST

देहरादून:ओवर स्पीडिंग के कारण आये दिन हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बने हुए हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए अब आरटीओ ने हाई-टेक इंटरसेप्टर खड़ी की है. जिसकी मदद से अब तेज रफ्तार वाहनों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सकेगी.

जल्द सड़कों में दिखेगी हाई-टेक इंटरसेप्टर

इस खास एडवांस इंटरसेप्टर में स्पीड लेजर गन लगी है. जिसकी मदद से 3 किलोमीटर दूर से आ रहे वाहन को लेजर गन के जरिए टारगेट किया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 300 मीटर दूर तक वाहन की पिक्चर लेने की भी क्षमता है. यह कैमरा किसी भी मौसम और रात में भी काम कर सकता है.

पढे़ं-इस बार मुश्किलों से भरी है कैलाश मानसरोवर यात्रा, श्रद्धालुओं पर हमेशा मंडरा रहा ये बड़ा खतरा

बता दें कि पूरे प्रदेश में परिवहन मुख्यालय की ओर से ऐसे 4 एडवांस इंटरसेप्टर वाहन सड़क पर उतारे जा रहे हैं. जिसमें 2 गढ़वाल मंडल के हरिद्वार और देहरादून जनपद में तो 2 कुमाऊं मंडल के उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपद में उतारे जा रहे हैं. हर इंटरसेप्टर की कीमत 23 लाख रुपए है. वहीं इस वाहन में मौजूद अल्कोहल मीटर की मदद से शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी नजर रखी जा सकेगी.

एआरटीओ देहरादून अरविंद पांडेय ने बताया कि इन खास इंटरसेप्टर वाहनों की मदद से ओवर स्पीडिंग से होने वाले सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सकेगी. फिलहाल कुछ दिनों तक इन वाहनों का ट्रायल लेने के बाद इंटरसेप्टर के रडार में आने वाले लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

इंटरसेप्टर की खास बातें-

  • इंटरसेप्टर वाहन में 3 कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें एक फ्रंट में मौजूद है, दूसरा टॉप पर और तीसरा बैक में लगा हुआ है.
  • कैमरे में ऑटोमेटिक रिकॉर्डिंग की सुविधा भी है.
  • यह कैमरे 360 डिग्री पर डे और नाइट विजन की तकनीक से लैस हैं.
  • वहीं रूफ टॉप पर एचडी कैमरा लगा हुआ है.
  • 3 किलोमीटर दूर से स्पीड पर लेजर गन से टारगेट किया जा सकेगा.
  • इसकी मेमोरी कैपेसिटी 1 लाख चालान तक की है. वहीं चालान के बाद डाटा डिलीट नहीं किया जा सकेगा.
  • एडवांस इंटरसेप्टर वाहन में लगे कैमरों की मदद से हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों पर भी नजर रखी जा सकेगी.
Last Updated : Jun 24, 2019, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details