देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास बेकाबू ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
देहरादून में बेकाबू ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में महिला की मौत
मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास बेकाबू ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई.
सड़क हादसे में महिला की मौत
ये भी पढ़ें:बैलगाड़ी पर सवार होकर खेतों में पहुंचे हरदा, बर्बाद फसलों का लिया जायजा
सैनिक कॉलोनी नवादा की रहने वालीं बिंदु नायक अपने पति के साथ जोगीवाला से हर्रावाला की तरफ स्कूटी से जा रहीं थीं. इसी दौरान बेकाबू ट्रक ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी. जिसकी वजह से बिंदु सड़क पर गिर गई और तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलते हुए निकल गया.