उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर, तीन लोग चोटिल

मसूरी में कुछ युवक तेज गति से देहरादून जा रहे थे इस दौरान कुछ वाहनों को टक्कर मारते हुए भाग गए. सूचना पर पुलिस ने उन्हें कोलूखेत में पकड़ा. सूचना पर पुलिस ने उन्हें कोलूखेत में पकड़ा.

mussoorie car hits many vehicles
तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर.

By

Published : Oct 12, 2020, 7:27 AM IST

मसूरी:बीते देर शाम तेज रफ्तार से देहरादून की ओर जा रही एक कार ने कई वहानों को टक्कर मारी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. वहीं कार की चपेट में कुछ दोपहिया वाहन आने से तीन युवकों को हल्की चोटें भी आई हैं. बताया जा रहा है कि कार में तीन युवक सवार थे जो मौज मस्ती करते हुए देहरादून की ओर जा रहे थे.

तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर.

गौर हो कि जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी लगी पुलिस सतर्क हो गई और सूचना मिलने पर कार सहित तीन युवकों को मसूरी कोलूखेत पर रोका गया. बताया जा रहा है कि हरियाणा से आए तीन युवक तेज गति से देहरादून जाते हुए कुछ बाइक सवार को टक्कर मारी थी. इसके बाद कुछ युवकों द्वारा उनका पीछा किया गया और पुलिस को सूचना दी गई. घटना में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई है. पुलिस बीते देर शाम को तीनों युवकों को मसूरी कोतवाली लेकर आई और चालान की कार्रवाई की गई. स्थानीय कुछ युवकों ने बताया कि कार में सवार तीनों युवक आते-जाते लोगों पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-विकासनगरः कटापत्थर में पिकनिक मनाना पड़ा महंगा, यमुना में बहा युवक

जिसको लेकर लोगों में खासा रोष है. उन्होंने आगे बताया कि कार सवार युवकों का कई लोगों द्वारा गाड़ी से पीछा कर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं रुके. लोगों का कहना है कि पर्यटन नगरी में इस तरह की घटना ठीक नहीं है. मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि देर शाम को कुछ युवक तेज गति से देहरादून जा रहे थे इस दौरान कुछ वाहनों को टक्कर मारते हुए भाग गए. सूचना पर पुलिस ने उन्हें कोलूखेत में पकड़ा. उन्होंने कहा कि तीनों युवक शामली के रहने वाले हैं और जिनका चालान किया गया है. वहीं दूसरी ओर लंढोर क्षेत्र में दो युवकों द्वारा शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर चालान की कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details