उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रायवाला में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल - सड़क हादसे में युवक की मौत

रायवाला थाना क्षेत्र में सोमवार रात भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है.

raiwala news
रायवाला समाचार

By

Published : Dec 20, 2022, 6:31 AM IST

हरिद्वार: रायवाला थाना क्षेत्र में पड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार रात भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई. भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर हालत में पुलिस ने घायल शख्स को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है. मृतक की पहचान हो गई है जबकि घायल युवक के बेहोश होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

रायवाला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात देहरादून की ओर से हरिद्वार जा रही एक हरिद्वार नंबर की बाइक तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे. हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना को देख वहां पर कई वाहन रुक गए. वाहन सवारों ने तत्काल इसकी सूचना रायवाला थाना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार हाईवे पर चलती स्कूटी में लगी आग, टला बड़ा हादसा

सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय हरिद्वार पहुंचाया. हरिद्वार पहुंचने से पहले एक युवक की मौत हो गई. दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. थाना अध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए युवक की अभी पहचान नहीं हुई है. घायल युवक अभी भी बेहोश है. हादसे में जिस युवक की मौत हुई है उसकी पहचान बृजेश पुत्र राजकुमार सैनी निवासी रामगढ़ नई बस्ती खड़खड़ी हरिद्वार के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में रखवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details