उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजट सत्र के दौरान सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, विधानसभा के पास फटक भी नहीं पाएगा कोई - देहरादून एसएसपी

सोमवार से शुरू होने जा रहे बजट सत्र को लेकर सरकार ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही सत्र की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है.

देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पुलिस बलों को निर्देशित किया

By

Published : Feb 10, 2019, 6:09 PM IST

देहरादून: सोमवार से उत्तराखंड का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर सरकार ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं बजट सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी तरह की चुक न हो इसे लेकर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की. एसएसपी ने पुलिस बस को उचित दिशा निर्देश दिए.

देहरादून पुलिस लाइन में मौजूद सुरक्षा बल

पढे़ं- कांस्टेबल खुदकुशी मामला: घटना वाली जगह पर कोई नहीं करना चाहता ड्यूटी, अंधविश्वास की बात आई सामने

सुरक्षा को लेकर पुलिस का प्लान

  • ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार संयमित रखने और किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करने के निर्देश.
  • सत्र के दौरान संयम बरतने और किसी भी घटना के घटित होने पर उसकी तत्काल वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी करने के निर्देश
  • किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को देने के निर्देश.
  • विधानसभा गेट पर नियुक्त कर्मचारी आने वाले व्यक्तियों की सही से चेकिंग करने के निर्देश.
  • किसी प्रकार की ज्वलनशील व संदिग्ध वस्तु को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं देनी है.
  • केवल अधिकृत व्यक्तियों और पासधारकों व उनके वाहनों को ही अन्दर जाने की अनुमति दी जाए.
  • इसके अलावा विधानसभा के बाहर रूट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी व कर्मचारीगण इस बात का ध्यान रखें कि विधानसभा के बाहर रोड पर कोई भी गलत तरीके से वाहन खड़ा न हो.
  • ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारी पहले ही निर्धारित किए गए पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन खड़ा करें.
  • बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी किसी जुलूस, धरने प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पारकर विधानसभा के पास न पहुंचने पाए.
  • सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ नियुक्त किये गये पुलिस बल से सामंजस्य स्थापित कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में सही तरीके से ब्रीफ कर लें.
    सुरक्षा बलों को निर्दशित करतीं एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती

ABOUT THE AUTHOR

...view details