देहरादूनःराज्य के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों में एक महीने के भीतर रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ऐसा न होने की स्थिति में विश्वविद्यालयों को इन पदों से हाथ भी धोना पड़ सकता है. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) की ओर से शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.
इसके अलावा बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री की ओर से विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सीबीसीएस सेमेस्टर प्रणाली (cbcs semester system) लागू करने के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित (high level committee constituted) करने के भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. यह समिति दो हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.