देहरादूनः उत्तराखंड में सहायक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता खुल गया है. हाई कोर्ट ने सहायक अध्यापकों के 1431 पदों पर भर्ती की अनुमति दे दी है. जिसके बाद अब उत्तराखंड शिक्षा विभाग इन पदों पर शिक्षकों की भर्ती करने के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र लिख रहा है. जिससे जल्द से जल्द इन पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जा सके.
गौर हो कि, बीते दिनों कुछ अभ्यर्थियों ने कला विषय के पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति न निकलने पर कोर्ट में चुनौती दी थी. जिसके बाद हाई कोर्ट ने दो जुलाई 2019 को सहायक अध्यापकों की भर्ती पर रोक लगा दी थी. जिसमें अब हाई कोर्ट के डबल बेंच ने भर्ती की अनुमति दे दी है. हालांकि, अभी भी करीब 4000 से ज्यादा शिक्षकों के भर्ती होने हैं.