देहरादून:7 मई से चारधाम यात्रा यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो रही है. लेकिन अभी तक हवाई सेवा की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से हेली सेवा का मामला अबतक कोर्ट में विचाराधीन है. जिसकी अगली सुनवाई नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा 7 मई को चार धाम यात्रा शुरू होने के दिन होगी.
केदारनाथ धाम में हेली सेवा देने वाली कंपनियों का चयन ना होने के बावजूद भी कई ट्रेवल एजेंसियों ने मनमाने तरीके से बुकिंग करना शुरू कर दिया है. जिस पर शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर यात्रियों के साथ कोई भी धोखाधड़ी होती है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की होगी. हालांकि नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा पहले टेंडर जारी किया जा चुका है. जिसमें कुल 17 कंपनियों ने आवेदन किया था और इन कंपनियों में से कम टिकट मूल्य बताने वाली नौ कंपनियों का चयन होना बाकी है. इन कंपनियों का चयन कोर्ट के निर्णय के बाद ही होगा.