उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आइसलैंड के उच्चायुक्त ने सीएम धामी से की मुलाकात, कई विषयों पर हुई चर्चा - Discussion on bilateral trade and green energy

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन एवं तीर्थाटन के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं. इस दिशा में राज्य सरकार का विशेष फोकस है. शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखण्ड अग्रणी राज्यों में शामिल है.

आइसलैंड के उच्चायुक्त ने सीएम धामी से की मुलाकात
आइसलैंड के उच्चायुक्त ने सीएम धामी से की मुलाकात

By

Published : Nov 12, 2021, 7:13 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को उनके आवास पर आइसलैंड के उच्चायुक्त महामहिम गुडनी ब्रैगसन ने भेंट की. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी और आइसलैंंड के उच्चायुक्त के बीच राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है. जिसमें दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और सांस्कृतिक प्रचार, शिक्षा पर्यटन, फिशरीज, ग्रीन एनर्जी के रूप में भूतापीय ऊर्जा एवं अन्य संभावनाओं पर चर्चा की गई.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन एवं तीर्थाटन के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं. इस दिशा में राज्य सरकार का विशेष फोकस है. शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखण्ड अग्रणी राज्यों में शामिल है. अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. राज्य में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 'एक जनपद दो उत्पाद' योजना चलाई जा रही है.

पढ़ें-सैन्यधाम की चयनित भूमि का गणेश जोशी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

वहीं, आइसलैंड के उच्चायुक्त महामहिम गुडनी ब्रैगसन ने पर्यटन, शिक्षा, स्वरोजगार, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की सरहाना की. इस मौके पर शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय, इंडो आइसलैंडिक बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसून दीवान, डिप्टी चीफ मिशन सिगथोर, दीप्ति रावत, सचिव अमित नेगी, दिलीप जावलकर, एमडी सिडकुल रोहित मीणा आदि उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details