देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से भर्तियां (Uttarakhand assembly backdoor recruitment) कर फंसे पूर्व स्पीकर और वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को दिल्ली बुलाया गया (High command summoned cabinet minister) है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (cabinet minister Prem Chand Aggarwal) दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. सियासी गलियारों ने चर्चा है कि बीजेपी हाईकमान में उन्हें दिल्ली तलब किया है.
उत्तराखंड में भर्ती घोटालों से सरकार की किरकिरी हो रखी है. वहीं उत्तराखंड में भर्ती घोटाला का मुद्दा कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर भी उठाना शुरू कर दिया है. इस मामले में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी उत्तराखंड की धामी सरकार को लपेट चुकी है. ऐसे में केंद्र में बैठी बीजेपी पर दबाव बनाता जा रहा है.
पढ़ें-UKSSSC धांधली में CM धामी के एक्शन की युवती ने की तारीफ, जानिए मुख्यमंत्री ने क्या दिया जवाब