देहरादून: पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद वायु सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. मुख्यालय ने सभी जिलों में चेकिंग और सत्यापन कार्रवाई का स्तर बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं.
मुख्यालय ने उत्तराखंड पुलिस को हर वक्त सतर्क रहने को कहा है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जनपद के सभी थाना प्रभारियों को चेकिंग अभियान भी तेज करने को कहा है. माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से संदिग्ध लोग उत्तराखंड में घुस सकते हैं. उत्तर प्रदेश में आतंकी के पकड़े जाने के बाद उत्तराखंड में भी आतंकी गतिविधियों से जुड़े लोगों के आने की संभावना है.