हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में फिर दिखाई हाथियों का झुंड हरिद्वार:उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आबादी वाले इलाकों में आने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला हरिद्वार का है. हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में बीती रात जंगली हाथियों का एक झुंड घुस गया. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने हाथियों के झुंड का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें अक्सर जंगली हाथी जंगल से निकलकर खाने की तलाश में आबादी वाले इलाकों में घुस रहे हैं. इन दिनों इस तरह की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं. इससे पहले भी हरिद्वार के जगजीतपुर और मिश्रपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड दिखाई दिए हैं, जिससे लोग दहशत में हैं.
पढे़ं-देहरादून में गुलदार का आतंक, ट्रेंकुलाइज करने की मिली परमिशन, वन विभाग ने लगाये 40 कैमरे, बढ़ाई गई गश्त
रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि हाथियों को आबादी क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए गश्ती दल को अलर्ट किया गया है. जहां कहीं भी जंगली हाथियों के आबादी में घुसने की सूचना मिलती है, वहां तुरंत गश्ती दल मौके पर पहुंचता है. जिसके बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा जाता है. रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि अक्सर खाने की तलाश में जंगली हाथी आबादी वाले इलाकों का रुख करते हैं. हाथियों को रिहायशी इलाकों में घुसने से रोकने के लिए वेस्ट मैनेजमेंट ठीक करना होगा.
पढे़ं-गुलदार ने मलवाताल और पिनरों के ग्रामीणों के उड़ाए होश! स्कूल करने पड़े बंद, 2 महिलाओं को बना चुका निवाला
बता दें उत्तराखंड के पहाड़ी ही नहीं बल्कि मैदानी इलाकों में भी जंगली जानवरों की आमद से लोग परेशान हैं. राजधानी देहरादून, हरिद्वार, रामनगर, ऋषिकेश जैसे इलाकों में हाथी, भालू, गुलदार और बाघ आदि जंगली जानवर आये दिन जंगलों को छोड़कर रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे लोग दहशत में हैं.