देहरादूनः पवित्र हेमकुंड साहिब आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. समुद्रतल से करीब साढ़े 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब में 4G नेटवर्क सेवा पहुंच गई है. रिलायंस जियो ने हेमकुंड साहिब में दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों के लिए 4G कनेक्टिविटी की शुरूआत की है.
उत्तराखंड के चमोली जिले के अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में 13650 फुट की उंचाई पर स्थित सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब में रिलायंस जियो ने अपनी 4G सेवाएं शुरू कर दी है. पहली बार ऐसा हुआ है कि हेमकुंड साहिब तक 4G नेटवर्क पहुंच पाया है और यह काम जिओ नेटवर्क ने किया है. केवल हेमकुंड साहिब ही नहीं गोविंदघाट और घांघरिया गांव क्षेत्र में भी अब आपको आराम से 4G कनेक्टिविटी मिल जाएगी. हेमकुंड साहिब यात्रा के यह दो महत्वपूर्ण पड़ाव हैं, जहां श्रद्धालु रुकते हैं.
पर्यटकों के लिए अच्छी बात है कि अब वो यात्रा क्षेत्र में वॉयस के साथ वीडियो कॉलिंग भी आसानी से कर पाएंगे. इतना ही नहीं 4G नेटवर्क की तेज स्पीड की वजह से आसपास के टूरिस्ट और धार्मिक स्थलों की जानकारी भी सिंगल क्लिक पर उपलब्ध होगी. जिससे देवभूमि में टूरिस्ट इंडस्ट्री को बूस्ट मिलने की उम्मीद है. खास तौर से यह खबर उनके लिए अच्छी है, जो ट्रैवल ब्लॉगर या फिर जिन्हें खूबसूरत वादियों को एक्सप्लोर करने का शौक है, वो लोग यहां से फेसबुक लाइव और बाकी इंटरनेट सुविधाओं का भी लुफ्त उठा पाएंगे.