देहरादून:केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ CFCFRMS (Citizen Financial Cyber Fraud Reporting and Management System) शुरू किया है. उत्तराखंड में साइबर अपराध (Cyber crimes) पर लगाम लगाने के लिए 17 जून से साइबर हेल्पलाइन नंबर (cyber helpline number) 155-260 की विधिवत शुरुआत की गई है. अभी तक इस नम्बर पर 400 से अधिक कॉल्स आ चुकी हैं. 6 लाख से अधिक का बैंक ट्रांजेक्शन भी साइबर पुलिस ने होल्ड कराया है.
उत्तराखंड में साइबर अपराध तेजी के साथ अपने पांव पसार रहा है. अगर आप जागरूक हैं तो आप साइबर ठगी से बच सकते हैं. इतना ही नहीं आपके साथ ठगी होती भी है तो उसकी सूचना देने पर आपके पैसों का ट्रांजेक्शन रोका जा सकता है. बस इसके लिए आपको साइबर ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 155-260 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी.
पढ़ें-डेढ़ घंटे की बारिश ने खोल दी नगर निगम की पोल, कई इलाकों में जलभराव