देहरादून: उत्तराखंड के जंगलों से वन्यजीवों का पलायन न सिर्फ जानवरों के लिए समस्या पैदा कर रहा है, बल्कि वन विभाग भी इसको लेकर चिंतित दिखाई दे रहा है. हालांकि अब जानवरों के पलायन का मुख्य कारण बन रहे लैंटाना को जड़मूल से खत्म करने के लिए विभाग ने खास प्लान भी तैयार कर लिया है.
उत्तराखंड वन विभाग ने अपनी स्टडी के दौरान पाया है कि वनों में घास पर निर्भर रहने वाले वन्यजीवों का पलायन धीरे-धीरे वन क्षेत्रों में ऊंची जगह पर हो रहा है. इसी के कारण अपने भोजन की तलाश में लेपर्ड और बाघ भी यहां से पलायन कर रहे हैं. वन विभाग के लिए वन्यजीवों का इस तरह पलायन करना चुनौतीपूर्ण और परेशानी पैदा करने वाला है. लिहाजा उत्तराखंड वन विभाग ने कैंपा से जारी 178.86 करोड़ रुपए के बजट में से लैंटाना उन्मूलन पर भी विशेष फोकस किया है.