देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने भी स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है. आज से देहरादून रेलवे स्टेशन पर मुख्य चिकित्सा कार्यालय की तरफ से हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई. स्टेशन पर आने जाने वाले यात्री किसी भी तरह की मदद इस डेस्क से ले सकते हैं. साथ ही स्टेशन अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को कोरोना वायरस के बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.
कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर रखी है. उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. रेलवे प्रबंधन की और से रेलवे कर्मचारियों को कोरोनो वायरस से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, जिससे कि कर्मचारी सफाई के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना बचाव कर सकें. साथ ही रेलवे प्रबंधन की और देहरादून रेलवे स्टेशन को सैनिटाइज कराया जा रहा है और स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है.