उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर देहरादून रेलवे स्टेशन पर बनी हेल्प डेस्क, यात्रियों को मिलेगी मदद - कोरोना वायरस अपडेट खबर

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन की ओर से यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है. ये हेल्प डेस्क यात्रियों की मदद के साथ-साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी करेगी.

dehradun news
देहरादून रेलवे स्टेशन हेल्प डेस्क

By

Published : Mar 20, 2020, 4:54 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने भी स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है. आज से देहरादून रेलवे स्टेशन पर मुख्य चिकित्सा कार्यालय की तरफ से हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई. स्टेशन पर आने जाने वाले यात्री किसी भी तरह की मदद इस डेस्क से ले सकते हैं. साथ ही स्टेशन अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को कोरोना वायरस के बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

देहरादून रेलवे स्टेशन हेल्प डेस्क

कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर रखी है. उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. रेलवे प्रबंधन की और से रेलवे कर्मचारियों को कोरोनो वायरस से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, जिससे कि कर्मचारी सफाई के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना बचाव कर सकें. साथ ही रेलवे प्रबंधन की और देहरादून रेलवे स्टेशन को सैनिटाइज कराया जा रहा है और स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़े:जानें देवभूमि कोरोना से जंग के लिए कितनी तैयार

डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय देश में कोरोना वायरस का संक्रमण चल रहा है. जिससे बचाव और जागरूकता के लिए मुख्य चिकित्सा कार्यालय की तरफ से देहरादून रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. ये डेस्क स्टेशन पर कोरोना वायरस के रोकथाम और बचाव के लिए काम कर रही है. स्टेशन पर कोई भी मरीज आता है या फिर खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित कोई यात्री आता है तो वह हमसे संपर्क कर सकता है. हम लोगों को सही राय देने की कोशिश करते हैं. हमारे पास स्वस्थ लोग भी आकर सैनिटाइज का प्रयोग करके अपने हाथ साफ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details