देहरादून:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर उत्तराखंड चारधाम के कपाट तो खोले गए थे, लेकिन अन्य राज्यों से चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा 25 जुलाई से विधिवत रूप से सशर्त शुरू की गई थी. लेकिन उस दौरान धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए हवाई सेवाएं शुरू नहीं की गई थी. ऐसे में अब केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए अगले महीने से हेली सेवा शुरू की जा सकती है. इस मामले पर शासन स्तर पर विचार चल रहा है.
बता दें कि, चारधाम यात्रा सीजन को देखते हुए उड्डयन विभाग ने हेली सेवाओं के लिए मार्च महीने में 9 हेली एविएशन को टेंडर आवंटित कर दिये थे. जिसके तहत फाटा, सिरसी, गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए हेली सेवा संचालित की जानी थी. यहीं नहीं, फाटा और सिरसी से केदारनाथ तक हेली सेवा के लिए किराये की दरें भी तय कर दी हैं. उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए फाटा से केदारनाथ को 2,360 रुपये प्रति व्यक्ति और सिरसी से केदारनाथ के लिए 2,349 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया था.