उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: बीजेपी के नेताओं को देहरादून ले जा रहे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, स्पीकर प्रेम चंद अग्रवला, विधायक हरबंस कपूर और मुन्ना सिंह चौहान मौजूद थे. सभी लोग गैरसैंण से देहरादून जा रहे थे.

कॉन्सेप्ट  इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 7, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 8:47 PM IST

श्रीनगर: मौसम खराब होने की वजह से गैरसैंण से देहरादून जा रहे हेलीकॉप्टर को श्रीनगर के एनआईटी मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हेलीकॉप्टर में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, देहरादून कैंट से विधायक हरबंस कपूर और विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान थे.

श्रीनगर में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मंत्री मदन कौशिक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल सड़क मार्ग से देहरादून के लिए रवाना हुए. वहीं विधायक कपूर और चौहान ने जेएमवीएन के गेस्ट हॉउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

पढ़ें-उत्तराखंड में 'बर्फीला मार्च': होली से पहले बरसे बर्फ, कांपे मैदान और पहाड़, सड़कें बंद होने से फंसे लोग

इस दौरान विधायक चौहान ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाये जाने से जनता सहित सभी लोगों में उत्साह है. अब कोई भी दल बीजेपी की इच्छा शक्ति पर सवालिया निशान नहीं लगा सकता है. बीजेपी ने जो कहा था वो करके दिखाया है.

कैबिनेट विस्तार के सवाल पर विधायक चौहान ने कहा कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा. ये मुख्यमंत्री का अधिकार है वे जब चाहें कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं.

Last Updated : Mar 7, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details