उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर क्रैश: मृतक के परिजनों को 15-15 लाख का मुआवजा, सीएम ने की घोषणा

उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे को सीएम ने दुःखद बताया है. साथ ही सीएम ने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को 15-15 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

हेलीकॉप्टर क्रैश उत्तरकाशी में रेस्क्यू में लगा

By

Published : Aug 21, 2019, 3:04 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 3:15 PM IST

देहरादून:उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने आपदा कंट्रोल रूम का निरक्षण किया. इस दौरान सीएम ने हादसे में मारे गए लोगों परिजनों को 15 -15 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. सीएम फिलहाल सभी पायलेट को किसी भी तरह की रिस्क नहीं लेने की हिदायत दी है. राहत और बचाव कार्य फिलहाल पूरी तरह से हवाई मार्ग से रोक दिया गया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

बता दें कि यह हादसा दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर हुआ है. ईटीवी भारत के पास घटना की तस्वीरें भी हैं, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. जिस वक्त प्रसासन को घटना की जानकारी मिली तो ये पता नहीं लग पा रहा था कि हादसा किस जगह हुआ है. कुछ देर जब जंगल से धुंआ दिखाई दिया, तब जाकर घटना की जानकारी हुई. हादसा ऐसी जगह पर हुआ है जहां जाना मुश्किल है. लिहाजा, एसडीआरएफ की मौके पर भेजा गया.

पढे़ं- उत्तराखंड: उत्तरकाशी के आराकोट क्षेत्र में रेस्क्यू में लगा हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर आराकोट में राहत सामग्री वितरित कर वापस लौट रहा था और इसी दौरान बिजली तार से उलझकर पहाड़ी से टकराया और क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर हैरिटेज कंपनी का है और मोल्डी में क्रैश हुआ है. राहत-बचाव कार्य के लिए आराकोट से बचाव दल के साथ एक हेलीकॉप्टर हादसे वाली जगह भेज दिया गया है.सूचना पर उत्तरकाशी जिला प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. हेलीकॉप्टर में पायलट राजपाल, को-पायलट- कप्ताल लाल और ग्रामीण रमेश सवार थे.

Last Updated : Aug 21, 2019, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details