उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज से हेली सेवा शुरू होने के आसार, बुधवार को किया गया 4 हेलीपैड का निरीक्षण

उत्तराखंड में हाई कोर्ट की परमिशन के बाद कल से हेली सेवा शुरू होने के आसार हैं. उड्डयन विभाग ने इसकी तैयारी कर रहा है.

कल से शुरू हो सकती है हेली सेवा

By

Published : May 15, 2019, 10:02 PM IST

Updated : May 16, 2019, 7:06 AM IST

देहरादून:11 मई को हाई कोर्ट से हेली सेवा शुरू करने की मिली परमिशन के बाद शासन व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है. उड्डयन विभाग द्वारा हेलीपैड्स का निरीक्षण किया जा रहा है. 14 मई को उड्डयन विभाग की टीम ने 4 हेलीपैड्स का निरीक्षण किया था. जिसके बाद 15 मई को भी 4 और हेलीपैड्स का निरीक्षण किया गया है. अब 16 मई यानी आज से हेली सेवा शुरू होने के आसार हैं.

पढ़ें- नेत्रहीन की पत्नी संग मारपीट मामला: राजस्व उप निरीक्षक और कर्मचारी दोषी, DM को भेजी रिपोर्ट

बता दें, पिछले कई महीनों से चारधाम में प्राइवेट हेली सेवा का मामला विचाराधीन था. जिसके बाद 11 मई को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने चारधाम में प्राइवेट हेली सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी थी. जिसके बाद शासन ने टेंडर प्रक्रिया कर सस्ती किराया वाले हेली सेवा कंपनियों को चयनित भी कर लिया गया है.

दिलीप जावलकर, पर्यटन सचिव

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि हेली सेवा शुरू होने से चारधाम यात्रा में तेजी आएगी. तीर्थ यात्री पैदल मार्ग के जरिए चारधाम यात्रा पर जाने में असमर्थ हैं वो हेली सेवा का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि अभी हेली पैड्स का निरीक्षण चल रहा है. निरीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

Last Updated : May 16, 2019, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details