देहरादूनः8 फरवरी से चिन्यालीसौड़ और गौचर से हेली सेवा शुरु होने जा रही है. जिसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं. वहीं, हेली सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि आपात स्थिति में ये सेवा काफी फायदेमंद साबित होगी.
बता दें कि, उड़ान योजना के तहत सरकार 8 फरवरी से प्रदेश के दूरस्थ जिलों को हेली सेवाओं के जरिए राजधानी से जोड़ने जा रही है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से करेंगे. ये हेली सेवा उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ और चमोली जिले के गौचर के लिए शुरू होगी.