उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज से उत्तराखंड के इन पहाड़ी इलाकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, CM करेंगे उद्घाटन

8 फरवरी से देहरादून से उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ और चमोली जिले के गौचर के लिए हेली सेवा शुरू होगी. जिसका मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उद्घाटन करेंगे.

dehradun news
हेली सेवा

By

Published : Feb 7, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 11:46 PM IST

देहरादूनः8 फरवरी से चिन्यालीसौड़ और गौचर से हेली सेवा शुरु होने जा रही है. जिसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं. वहीं, हेली सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि आपात स्थिति में ये सेवा काफी फायदेमंद साबित होगी.

उत्तराखंड के यात्रियों के लिए खुशखबरी.

बता दें कि, उड़ान योजना के तहत सरकार 8 फरवरी से प्रदेश के दूरस्थ जिलों को हेली सेवाओं के जरिए राजधानी से जोड़ने जा रही है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से करेंगे. ये हेली सेवा उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ और चमोली जिले के गौचर के लिए शुरू होगी.

ये भी पढ़ेंःत्रिवेंद्र सरकार की एयर एंबुलेंस 'हवा' में, मरीज के परिजनों ने 2 लाख रुपये में मंगाया हेलीकॉप्टर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ जिलों को सीधे राजधानी से जोड़ा जा रहा है. जिसका फायदा कम समय में दुर्गम स्थानों तक पहुंचने में मिलेगा. साथ ही आपात स्थिति में मरीज को हॉयर सेंटर पहुंचाने के लिए यह हेली सेवा वरदान साबित होगी.

Last Updated : Feb 7, 2020, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details