देहरादून: उत्तराखंड में हवाई मार्ग के लिहाज से आज का दिन बेहद खास रहा. दरअसल, आज राजधानी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से श्रीनगर, नई टिहरी और गौचर के लिए हवाई सेवा शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसका शुभारंभ किया.
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को आरसीएस उड़ान योजना के अन्तर्गत देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हेली सेवा का आनलाईन शुभारम्भ किया. यह सेवा पवन हंस लिमिटेड संचालित की जाएगी. इस सेवा के शुभारम्भ के मौके पर कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, राजकुमार, विनय कंडवाल, मनवीर नेगी और जगमोहन ने हवाई यात्रा की. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने कहा कि उड़ान योजना के अन्तर्गत जो हेली सेवाएं चलाई जा रही हैं, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इसे काफी पंसद किया जा रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, सीएम ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं
उन्होंने कहा कि इस पवन हंस लिमिटेड की यह सेवा हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को रहेगी. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उड़ान योजना से देहरादून, देश के दर्जनों शहरों से एयर कनेक्टिविटी से जुड़ा है. हिण्डन, गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की गई है. प्रदेश में 27 हेलीपोर्ट विकसित किये गये हैं. क्षेत्रीय सम्पर्क योजना में देहरादून को पंतनगर, पिथौरागढ़ चिन्यालीसौड़ और गौचर से जोड़ा गया है. पंतनगर हवाई अड्डे को ग्रीन फील्ड के रूप में विकसित किया जा रहा है.