देहरादून:मॉनसून के कारण अपना चारधाम यात्रा का प्लान कैंसिल करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मॉनसून में भी केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने हेली सर्विस जारी रखने का फैसला लिया है. लिहाजा, हिमालयन एविएशन कंपनी मॉनसून में भी केदारनाथ में अपनी सर्विस में देगी.
उत्तराखंड सरकार और पर्यटन विभाग लगातार इस कोशिश में थे कि मॉनसून सीजन में हेलीकॉप्टर कंपनियां अमरनाथ या वैष्णो देवी के लिए रवाना तो हो जाएं लेकिन कुछ कंपनियां इस बार केदारनाथ में ही अपनी सर्विस देती रहें. पर्यटन विभाग के सचिव दिलीप जावलकर के लगातार समन्वय बैठाने के बाद हिमालयन कंपनी ने इसके लिए हामी भर दी है.
पढ़ें-अग्निपथ के खिलाफ हरीश रावत ने शुरू की पदयात्रा, कहा- योजना उत्तराखंड की बर्बादी का प्रतीक
हिमालयन कंपनी केदारनाथ से अपनी सेवाएं मॉनसून सीजन में भी जारी रखेगी. ऐसे में जो श्रद्धालु बरसात के दिनों में अपना केदारनाथ धाम आने का कार्यक्रम कैंसिल कर चुके हैं, वह एक बार फिर विचार कर सकते हैं. हिमालय कंपनी की ओर से अगर मौसम ज्यादा खराब नहीं हुआ तो लगभग 30 से 40 चक्कर केदारनाथ के हर रोज लगाए जाएंगे. यानी डेढ़ सौ से 200 लोग रोजाना केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे.
वहीं, तमाम हेली कंपनियों ने जुलाई 1 तारीख से लेकर 10 तारीख के बीच में अपना सामान यहां से ले जाकर वैष्णो देवी और अमरनाथ के लिए रवाना होने का प्लान बना लिया है. ऐसे में अब एक ही कंपनी हिमालयन केदारनाथ में अपनी सर्विस में देगी. इसके साथ ही 5 तारीख तक आर्यन एविएशन भी केदारनाथ में अपनी सर्विस प्रोवाइड करा रही है.
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया है कि बरसातों के दिनों में अमूमन सर्विस बंद हो जाती हैं. लेकिन सरकार के आग्रह पर कंपनी ने अपनी सेवाएं मॉनसून सीजन में भी देने का जो फैसला लिया है उससे भविष्य में भी सकारात्मक परिणाम देखे जाएंगे. पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु बेझिझक चारधाम यात्रा पर आ सकते हैं. बशर्ते उन्हें मौसम संबंधित तमाम जानकारी लेनी होगी.