ऋषिकेश: उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. गंभीर रूप से बीमार और दुर्घटनों ने घायल लोगों के लिए अब एम्स ऋषिकेश की ओर से हेली एंबुलेंस सेवा (Heli Ambulance Service in AIIMS Rishikesh) शुरू होने जा रही है. यह सुविधा फरवरी माह के अंत तक शुरू हो जायेगी.
पहाड़ों में गर्भवती महिलाओं, हार्ट के मरीजों और दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अब चंद मिनटों में स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी. ऋषिकेश एम्स में हेली एंबुलेंस की सेवा शुरू होने जा रही है. इसको लेकर बाकायदा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एम्स ऋषिकेश को दो एंबुलेंस मंत्रालय द्वारा दी जा रही हैं. यह हेली एंबुलेंस 24 घंटे एम्स परिसर में ही रहेंगी.
पढ़ें-उत्तराखंड: बजट खर्च में फिसड्डी कई मंत्री, आधी राशि भी खर्च नहीं की, योजनाएं हो रही प्रभावित
एम्स निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर मीनू सिंह (AIIMS Executive Director Professor Meenu Singh) ने बताया उत्तराखंड के किसी भी कोने में अगर कोई गंभीर बीमार या दुर्घटनाग्रस्त होता होती है तो उसे आधे घंटे के भीतर हेली एंबुलेंस के माध्यम से एयरलिफ्ट कर लिया जाएगा. जिसके बाद मरीज को सही समय पर उपचार भी दिया जा सकेगा. उन्होंने कहा हेली एंबुलेंस सेवा पहाड़ों के लिए वरदान साबित होगी. उन्होंने बताया फरवरी से यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी.