उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट का अरविंद केजरीवाल पर निशाना, 'आप को बताया BJP का एजेंट' - Uttarakhand Latest News

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को बीजेपी के एजेंट के रूप में काम करने वाली पार्टी है. इनकी घोषणाएं तथ्यहीन हैं.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jan 3, 2022, 10:26 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 10:44 PM IST

देहरादूनः दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के देहरादून के परेड ग्राउंड से शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट ने कटाक्ष किया है. हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कुछ भी कह देते हैं, जो सत्यता से हमेशा परे होता है.

उन्होंने आम आदमी पार्टी को बीजेपी के एजेंट के रूप में काम करने वाली पार्टी और वोट कटवा पार्टी करार दिया. हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि इनकी सरकार बनने वाली नहीं है. इसलिए यह उत्तराखंड आकर कुछ भी घोषणाएं कर देते हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की घोषणा वोटरों को बहकाने के लिए तथ्यहीन घोषणाएं हैं.

हीरा सिंह बिष्ट का अरविंद केजरीवाल पर निशाना

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पूर्व सैनिकों को देंगे सरकारी नौकरी, शहादत पर परिवार को मिलेंगे 1 करोड़

सोमवार को देहरादून में आम आदमी पार्टी की रैली में भी केजरीवाल ने सबसे पहले पूर्व सैनिकों का सम्मान किया है और सैनिकों परिवारों को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने अपनी घोषणा में कहा कि प्रदेश में आप की सरकार बनने के बाद शहीदों के परिवारों एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सैनिकों को उत्तराखंड में सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया है.

Last Updated : Jan 3, 2022, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details