उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश के बाद शुरू हुई बर्फबारी, लुत्फ उठाने पहुंच रहे पर्यटक

उत्तराखंड के कड़ाके की ठंड एक बार फिर लौट आई है. पहाड़ी इलाकों दो दिन भारी बारिश के बाद बर्फबारी शुरू हो गई है. पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर के ढंक गई है. जिससे पहाड़ का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

heavy snowfall in uttarakhand
heavy snowfall in uttarakhand

By

Published : Jan 29, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 9:20 PM IST

मसूरी/पौड़ी/विकासनगर:इन दिनों देवभूमि में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. साथ ही पहाड़ियों का नजारा भी काफी खुशनुमा हो गया है, लेकिन यह बर्फबारी स्थानीय लोगों के लिए आफत बन गई है.

पहाड़ों की रानी मसूरी में हो रही बर्फबारी से सैलानियों और स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं. सैलानी मसूरी पहुंचकर बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. बर्फबारी से झीलें और झरने जम गए हैं. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन अलाव की ताप बर्फ और ठंड के सामने धीमी पड़ रही है.

भारी बारिश के बाद शुरू हुई बर्फबारी

जौनसार बावर क्षेत्र में हुई बारिश के बाद भारी बर्फबारी शुरू हो गई है. चकराता की ऊंची पहाड़ियां बर्फबारी के चलते सफेद चादर से ढंक गई हैं. मानो प्रकृति ने फुर्सत से चकराता की पहाड़ियों का श्रृंगार कर चार चांद लगा दिए हों. बर्फबारी का सुंदर और विहंगम नजारा पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है.

पढ़ें- गंगोत्री हाईवे पर दिखने लगा चांग थांग ग्लेशियर, चारधामा यात्रा में रहेगा आकर्षण का केंद्र

पौड़ी और आसपास के इलाकों में दो दिन से हो रही बारिश के बाद बर्फबारी शुरू हो गयी है. जिससे तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. जनपद के कंडोलिया, नागदेव, रांसी जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फ का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से पर्यटक पौड़ी पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Jan 29, 2020, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details