उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः लौटी हाड़ कंपाने वाली ठंड, 48 घंटे अभी भारी, कई जगह हाईवे बंद - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके बर्फ से पूरी तरह लकदक हैं. जबकि, मैदानी क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

dehradun news
उत्तराखंड में बर्फबारी.

By

Published : Jan 29, 2020, 6:13 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. प्रदेश में बीते दो दिन से जमकर बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिससे पहाड़ी जिलों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. साथ ही पहाड़ियों का नजारा भी काफी खुशनुमा हो गया है, लेकिन यह बर्फबारी स्थानीय लोगों के लिए आफत बन गई है. ज्यादातर हिस्सों में बिजली गुल है. साथ ही पेयजल और सड़कें पूरी तरह से बंद पड़ी हुई हैं. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

राज्य के तमाम पहाड़ी इलाके बर्फ के आगोश में हैं. जबकि, मैदानी क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है. बर्फबारी से झीलें और झरने तक जम गए हैं. कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. हालांकि, लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन अलाव की ताप बर्फ और ठंड के सामने धीमी पड़ रही है.

उत्तराखंड में बर्फबारी.

ये भी पढ़ेंःगंगोत्री हाईवे पर दिखने लगा चांग थांग ग्लेशियर, चारधामा यात्रा में रहेगा आकर्षण का केंद्र

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे मौसम के लिहाज से भारी गुजरने वाले हैं. आपदा कंट्रोल रूम के डायरेक्टर राहुल जुगरान का कहना है कि प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हो रही है. ऐसे में कई सड़क बाधित हो गए हैं. जहां पर मार्ग खोलने का काम किया जा रहा है. साथ ही कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के आधार पर आपदा कंट्रोल रूम मुस्तैद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details