धनौल्टी/टिहरी: प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं धनौल्टी में बर्फबारी ने यहां की खूबसूरती पर चार-चांद लगा दिया है. चारों ओर की पर्तवत मालाएं बर्फ से लकदक हो गई हैं. वहीं बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
गौर हो कि धनौल्टी में बीते दिन से ही बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी से आसपास की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं. जिसका सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.वहीं नए साल के आगमन पर हुई बर्फवारी से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं.