उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करवट बदल रहा मौसम, 2 और 3 जनवरी को इन जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी का अंदेशा - उत्तराखंड में मौसम

मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में दो और तीन जनवरी को भारी बर्फबारी की आशंका जताई है. साथ ही लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

dehradun
मौसम विभाग का अलर्ट.

By

Published : Jan 1, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 3:27 PM IST

देहरादून: बीते साल हुई भीषण बर्फबारी के बाद इस नए साल का पहला दिन ठंड भरा रहा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में 2 और 3 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. इससे लोगों की मुसीबतें कम होने की जगह बढ़ती नजर आ रही हैं.

बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का कहर बढ़ने जा रहा हैं. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, 2 और 3 जनवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी जिलों में बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान विशेषकर कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, मुक्तेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी और बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग का अलर्ट.

ये भी पढ़ें:देवभूमि में आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, नहीं चुकानी होगी अतिरिक्त धनराशि

वहीं, बात अगर प्रदेश के मैदानी जिलों की करें तो 2 और 3 जनवरी को प्रदेश के मैदानी जिले जैसा देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह जनपद के इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी.

Last Updated : Jan 1, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details